पूर्वी सिनभूम जिले के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सरजामदा के ग्रामीणों को क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने स्टेडियम की सौगात दी है जी हां 3 करोड़ की लागत से बहुत जल्द स्टेडियम आम लोगों के सुपुर्द कर दिया जाएगा, ग्रामीणों की मौजूदगी में क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने सरजामदा ए जी एल मैदान में स्टेडियम का शिलान्यास किया

Spread the love

पिछले 60 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्टेडियम बनने का इंतजार था इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया पर निष्कर्ष शून्य निकला, थक हार कर ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी से स्टेडियम बनवा देने की गुहार लगाई इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री से बात कर ग्रामीणों का सपना पूरा कर दिया जहां क्षेत्र के विधायक के प्रयास से आज तीन करोड़ की लागत से बहुत जल्द स्टेडियम बन कर तैयार हो जाएगा जिसका शिलान्यास क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने किया शिलान्यास से पूर्व सरजामदा के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत किया बड़ी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण एकत्रित होकर इस शिलान्यास कार्यक्रम का गवाह बने, शिलान्यास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि 60 वर्षो से ग्रामीण इस स्टेडियम के लिए परेशान थे आज उनका सपना पूरा होने जा रहा है उन्होंने कहा कि कितने जनप्रतिनिधि आए और गए पर ग्रामीणों की मांग की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं था 3 करोड़ की लागत से आज स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा आसपास के ग्रामीण युवाओं को खेलने का एक जगह प्रदान होगा उन्होंने कहा स्टेडियम खेल से संबंधित हर सुविधाओं से लैस होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *