
जब एक ऑटो चालक और रोड पर रह रहे गुलगुलिया समूहों के बीच जमकर मारपीट हुई. मौके पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद रही मगर काफी प्रयास के बाद भी गुलगुलियों का आतंक शांत नहीं हुआअंत में ऑटो चालक अपनी ऑटो लेकर मौके से भाग निकला. सड़क के बीचो-बीच करीब 1 घंटे तक गुलगुलिया आतंक मचाते रहे जो कहीं ना कहीं खतरे का संकेत है. हालांकि पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया. मगर समय रहते यदि गुलगुलियों पर नकेल नहीं कसा गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी बिगड़ सकती है.