
परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्चे को एमजीएम अस्पताल लाया. यहां पर उसका इलाज चल रहा है. घटना बीते शाम की है. बच्चे की मां ने बताया कि पीयूष दोस्तों के साथ मिलकर जले हुए पटाखों से बारूद निकाल कर उसमें आग लगा रहा था.इससे जोरदार विस्फोट हुआ. उसके मुंह, हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गया. बच्चा चीखने लगा, तो पिता दौड़कर घर से निकले. घायल बच्चे को एमजीएम अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीयूष रोज बड्स स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है.