
जमशेदपुर : महापर्व छठ का उत्सव जमशेदपुर मे खूब देखा जा रहा है महापर्व छठ प्रकृति एवं स्वच्छता की पूजा है जिसमे उगते एवं डूबते सूर्य का पूजन किया जाता है,वही छठ धाटों नदी-तलावों,सडको की साफ-सफाई करने मे जिला प्रशासन के साथ जन भागीदारी भी देखी जाती है। छठ धाट पर आज कल पटाखा फोटने का चलन काफी बढ़ गया है जिसके वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए मै जिला प्रशासन एवं समाज के लोगो से आग्रह करता हूँ कि छठ धाटों पर पटाखे फोडने पर पुर्ण प्रतिबंध लगाये जिला प्रशासन। छठ महापर्व के पावन अवसर पर हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह ने एक खास अपील करते हुए कहा है कि प्रकृति के इस महान पर्व पर प्लास्टिक एवं थर्मोकोल का उपयोग बिल्कुल ना करे अक्सर देखा जाता है कि लोग अर्ध्य देने के लिए लोग प्लास्टिक के बने गिलास से दूध व पानी डालकर कर अर्ध्य देने के उपरांत उस प्लास्टिक के गिलास को नदी या तालाबों मे फेक देते है कुछ लोग तो पवित्र गंगाजल को प्लास्टिक के बोतलो मे लेकर आते है और उसी प्लास्टिक के बोतल से अर्ध्य देते है उसके बाद उस बोतल को वही नदी मे फेक देते हैं कुछ लोग प्लास्टिक या थर्मोकोल के दोना मे दीप प्रवाहित कर देते है हिन्दू पीठ सभी सनातनियो से अपील करता हूँ कि प्रकृति के इस महापर्व पर आप्रकृतिक चीजो का इस्तेमाल बिल्कुल ना करे।इन छोटी-छोटी चीजो का ध्यान रख कर ही हम अपने प्रकृति की रक्षा कर सकेंगे वही हम सभी अपने आप को सुरक्षित रख पायेंगे।