
इस दौरान तमाम महिलाएं हरे वस्त्र परिधान मे सुसज्जित होकर सावन मिलन मे शामिल हुई, बता दें की सावन का मौसम हरियाली का होता है और इसी कारण सावन के मिलन समारोह मे महिलाएं हरे रंग के वस्त्र परिधानो मे सुसज्जित होती है, इस आयोजन मे तमाम महिलाएं सावन के गीतों पर झूमते गाते नजर आई, वहीँ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन यहाँ किया गया था, साथ ही प्रतियोगिताओं का भी आयोजन यहाँ हुआ था जिसके विजेताओं कों पुरस्कृत भी यहाँ किया गया.