रविवार की अहले सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया है.

Spread the love

सरायकेला

सरायकेला के गम्हरिया में बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान में लूट

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग चौक की घटना

दिन के उजाले में अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती, बोले एसपी जल्द होंगे अपराधी सलाखों के पीछे

बताया जा रहा है कि शादी की जेवरात खरीदारी के नाम पर तीन अपराधी दुकान में घुसे और जेवरात निकलवाया इसके बाद पिस्तौल सटाकर थैले में जेवरात भर कर चलते बने. जाते- जाते बदमाशों ने दुकान का शटर गिरा दिया इससे पहले सीसीटीवी और डीवीआर भी अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सभी स्टाफ का मोबाइल तोड़ दिया है. उधर घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर एवं गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. उधर घटना की जानकारी पर पहुंचे एसपी डॉ विमल कुमार ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अपराधियों की तलाशी तेज कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पड़ोसी जिला जमशेदपुर पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. फिलहाल कितने की लूट हुई है इसका आकलन किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *