इस दौरान पदाधिकारियों ने ओपीडी, मेडिसिन सेवा, ऑक्सीजन प्लांट एवं नए निर्माणाधीन अस्पताल भवन की सुविधाओं का जायजा लिया. उपायुक्त विजया जाधव ने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में नर्सों की कमी देख अस्पताल अधीक्षक को तलब किया. उन्होंने नर्स की कमी के सवाल पर आपत्ति जताई और कहा रोटेशन आधार पर नर्सों की सेवा ली जाए. उपायुक्त ने कहा कि पहले की तुलना में एमजीएम अस्पताल की विधि- व्यवस्था में सुधार हुआ है, हालांकि उन्होंने माना कि अभी भी इसमें सुधार करने की संभावना है. उपायुक्त ने यहां आने- जाने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों से भी सहयोग की अपील की है.