इस कार्यक्रम में डॉक्टर अनीता शर्मा, श्रीमती शोभा सिंह, श्रीमती पुष्पा पाण्डे, भूमिहार महिला समाज, झारखण्ड कार्यकारिणी की सदस्याएं और भूमिहार समाज की २०० से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं ।
इस सावन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप-प्रज्ज्वलन और स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गयी । श्री गणेश वंदना के बाद अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया । भूमिहार समाज की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे नृत्य, संगीत, खेल-कूद सहित कई मनोरंजक गतिविधियों में समाज की सभी महिलाओं ने शिरकत किया और विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत भी किया गया । कार्यक्रम का समापन स्वरूचि भोजन, मीडिया सदस्यों का सम्मान, और धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा किया गया।
भूमिहार महिला समाज, झारखण्ड कार्यकारिणी की सदस्याओं ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान दिया ।