
सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के पास रेलवे ट्रैक से एक 8 वर्षीय बालक का शव बरामद हुआ है। बालक का नाम दिव्यांशु कुमार था। वह सासाराम के फजलगंज के रहने वाले विकास कुमार का पुत्र था। बताया जाता है कि कल दिन के दो बजे वह घर से खेलने के लिए निकला था। लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास तलाश किया। बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी अपने स्तर से खोजबीन शुरू की, लेकिन रात में ही पता चला कि रेलवे ट्रैक पर एक बच्चे का शव है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक से बच्चे का शव बरामद किया। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से बालक की मौत हुई होगी। बता दे कि घर से थोड़ी दूर के पास ही रेलवे ट्रैक है। अब बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
