प्लास्टिक बैग का उपयोग एक वैश्विक चिंता का विषय है जो न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। इसलिए पेपर बैग डे लोगों को प्लास्टिक बैग के खतरनाक दुष्प्रभावों के बारे में सूचित और शिक्षित करता है। यह दिवस पूरी तरह से भविष्य की पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को पेपर बैग चुनने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। इसी क्रम में आज पूरे देश में विश्व पेपर बैग दिवस मनाया जा रहा है इसी कड़ी में बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित चिन्मया विद्यालय के इंटरेक्ट क्लब के छात्र छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कदमा बाजार में जागरूकता अभियान चलाया हाथों में छोटी-छोटी तख्तियां लेकर छात्र-छात्राएं लोगों से प्लास्टिक के बैग न इस्तेमाल करने और पेपर बैग इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करते दिख रहे थे इतना ही नहीं नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन कर छात्र-छात्राओं ने आम लोगों को जागरूकता के प्रति अपनी और आकर्षित किया साथ ही साथ आम लोगों के बीच पेपरबैग का भी वितरण किया