
मुखी समाज के लोगों के अनुसार कंपनी के पास बसे बस्ती मे बड़ी संख्या मे युवा वर्ग बेरोजगार है, बेरोजगारी होने के कारण असामाजिक तत्वों के संगती मे जा रहे हैं और नशे के रास्ते कों अपना रहे हैं, पूर्व मे काफ़ी संख्या मे युवाओं का आर. एफ. आईडी कार्ड कंपनी के द्वारा बनाया गया था और युवा रोजगार कर रहे थे, लेकिन वर्तमान समय मे उसे लॉक कर दिया गया है और उन्हें काम से भी बैठा दिया गया है, इन्होने कहा की ज़ब युवा रोजगार से जुड़े रहेंगे तो वें नशे से दूर भी रहेंगे और एक बेहतर जीवन व्यतीत कर पाएंगे, इन्होने जल्द से जल्द कंपनी प्रबंधन से इनके मांगो कों पूरा किये जाने की मांग की है.