बात अगर जमशेदपुर की करें तो यहाँ टमाटर का भाव सर्वाधिक है, टमाटर 120 रूपए किलो वहीँ भिंडी, बैंगन, नेनुआ, करेला और कई सब्जियों का भाव 60 रूपए किलो है, दाम मे इतनी बढ़ोतरो होने के कारण लोग सब्जियां अब पाव भर ही खरीद रहें हैं, वैसे दुकानदारों की माने तो किसानो के फसल बर्बाद होने के कारण ही मेहँगाई चरम सीमा पर है, इन्होने कहा की वर्तमान समय मे दाम कम होने के आसार भी नहीं है, और इस कारण बाजार मे लोगों की भीड़ भी कम है, बहरहाल कारण जो भी हो पर इस बात कों झूठलाया नहीं जा सकता है की हरी सब्जियों की बढ़ी हुई क़ीमतों ने आम नागरिकों का बजट बिगाड़ दिया है.