विगत 24 जून 2023 को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण नगर पुल के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा होम पाइप निवासी विशाल तिवारी को घायल कर उनके पास से ₹30000 नगद और मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, इस संबंध में सीतारामडेरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था इधर अनुसंधान के क्रम में कल्याण नगर निवासी बादल लोहार के पास से तकनीकी शाखा के मदद से विशाल तिवारी से लूटा हुआ फोन पुलिस ने बरामद किया जहां पूछताछ के क्रम में बादल ने लूट की बात स्वीकार की जानकारी देते हुए हेड क्वार्टर वन डीएसपी ने बताया कि विशाल तिवारी अपने घर से चोकर लेने के लिए कल्याण नगर से होकर जा रहे थे तभी शौच करने के दौरान अपराधियों ने ईट पत्थर से मारकर उन्हें घायल कर दिया और 30 हज़ार नगद व मोबाईल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया जहां तकनीकी शाखा की मदद से बादल लोहार के पास लूटा हुआ विवो का फोन बरामद किया गया है जहां बादल लोहार समेत चार अपराधियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया इस बात को बादल ने स्वीकार किया है उन्होंने बताया कि इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले बादल लोहार समेत कल्याण नगर निवासी पिंटू सिंह और भुइयाँडीह निवासी गौरव भुइयां को गिरफ्तार किया गया है और अन्य अपराधियों के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है उनके अनुसार लूटा हुआ पैसा सभी ने आपस में बराबर बांट लिया पर मोबाइल फोन को पुलिस बरामद करने में सफल हुई