नीमडीह थाना क्षेत्र के गुंडा विहार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी ट्रेन से कटकर दो माह का नवजात हाथी का बच्चा की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर नवजात हाथी के बच्चा के शव को देखकर इसकी जानकारी वन विभाग को दिया। घटना के बाद ट्रेन नवजात को रेलवे ट्रैक पर करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद हाथी के नवजात को देखने के लिए आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण गुंडा विहार पहुंचे तथा मृत नवजात के शव की पूजा अर्चना की। इधर, वन विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में काफी रोष था। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण लोगों की जानमाल तथा वन्य जीवों का नुकसान हो रहा है। जबकि सरकार के द्वारा सुरक्षा को लेकर करोड़ो रूपया वन विभाग को दिया जाता है। वन विभाग अपने कार्यशैली में बदलाव नहीं लाती है तो ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग कि टीम एवं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले को देखा। घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ आदित्य नारायण एवं रेंजर शशि प्रकाश रंजन पहुंचे। नवजात हाथी के शव को पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया।