रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
शिवरात्रि पर बुंडू के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं विशेष कर महिलाओं ने लाइन में लग कर भगवान शिव की पूजा की । बुंडू थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विधि विधान से रुद्राभिषेक किया गया । पूजा एवं हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया । शाम को यहाँ सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर बुंडू में भव्य शिव बारात भी निकाला गया । शिव बारात में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । विधायक विकास कुमार मुंडा भी शिव बारात में शामिल हुए ।बारात में भूत- पिशाच भी शामिल थे । गाजे बाजे के साथ निकाला गया शिव बारात बुंडू के विभिन्न गलियों से होकर गुजरा । लोगों ने बारातियों पर पुष्प वर्षा भी की ।