जमशेदपुर में एक अलग पहचान बनाने वाली सामाजिक संस्था मानवता एक सामाजिक प्रयास द्वारा जुगसलाई स्थित ऋषि भवन में सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां शिविर में पूरे जमशेदपुर के कोने-कोने से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
मानव सेवा के उद्देश्य से मानवता एक सामाजिक प्रयास द्वारा लगातार समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर, वृद्ध आश्रम में जरूरतमंदों के लिए निशुल्क दवाएं उपलब्ध करा कर या फिर सड़क किनारे गुजर बसर करने वाले लोगों की सेवा करके किया जा रहा है, इसी क्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानवता एक सामाजिक प्रयास संस्था द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जहाँ इस रक्तदान शिविर में शहर के कोने-कोने से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष अरूप मलिक ने कहा कि मानव सेवा ही उनके संस्था का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मरीजों की मृत्यु रक्त के अभाव में ना हो पाए इस वजह से रक्तदान शिविर लगाया जाता है और रक्तदान शिविर लगाकर एकत्रित रक्त को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है.