सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्तीमें छापामारी कर 03 अवैध महुआ चुलाई शराब गोदाम का उदभेदन करते हुए अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। 03 अवैध शराब कारोबरियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
महुआ शराब:-1140.0 लीटर