चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी )कपाली के केन्दडीह में अखंड हरिनाम संकीर्तन के आयोजन को लेकर बैठक किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कमिटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजीव कुमार महतो को सचिव, जितेन कुमार महतो को उप सचिव, घनश्याम कुंभकार महासचिव एवं खगेन चंद्र महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया। खगेन चंद्र महतो ने कहा आगामी 16 मार्च से हरिमंदिर प्रांगण में अखंड हरिनाम संकीर्तन कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।