सफाइकर्मियों ने पूरे जुगसलाई में काम बंद कर दिया और हंगामा किया. इसके पहले सफाइकर्मियों ने इसकी जानकारी नगरपालिका के अधिकारियों को भी दे दी.आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
सफाइकर्मियों ने मारपीट करनेवाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जुगसलाई थाने पर पहुंच गये और हंगामा किया. सफाइकर्मी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने और गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग कर रहे हैं.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
सफाइकर्मियों का कहना है कि पहले भी उनके साथ इस तरह की घटना घटचुकी है. जब भी वे क्षेत्र में अपना काम करने के लिये जाते हैं तब लोग उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. उनका कहना है कि उन्हें काम के समय अच्छी दृष्टी से नहीं देखा जाता है. ऐसे में उन्हें काम करने में खासा परेशानी होती है