जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का फार्मूला दिया. मौके पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के तमाम पदाधिकारी के साथ जिला प्रभारी गुड्डू सिंह भी मौजूद रहे. इससे पूर्व महानगर भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी का पार्टी की परंपरा के तहत स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2024 में झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट जीतने के लक्ष्य के साथ तैयारी में जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. देश में वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति समाप्त हो चुकी है. अब विकासवाद की बात हो रही है. हर मोर्चे पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश खुशहाली पर अग्रसर है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. वहीं झारखंड सरकार पर हमला करते हुए कहा झारखंड में चोर चोर मौसेरे भाई मिलकर जनता को ठग रहे हैं. यहां गठबंधन की नहीं बल्कि ठग बंधन की सरकार है. खतियान आधारित नियोजन नीति जब रद्द कर दी गई तो खतियानी जोहार यात्रा निकाल कर राज्य के भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह करने का क्या मतलब है. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा 3 साल में राज्य में हर तरफ भय- भ्रम और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. राज्य की जनता तक कार्यकर्ता इस बात को पहुंचाएं और आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट जाएं.