चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)सार्वजनिक सत्संग समिति चांडिल द्वारा साधु बांध मठिया में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो हुआ। वृंदावन से आए हुए कथा वाचक अनूपानंद महाराज जी ने भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का अनुश्रवण कराइए। इस धार्मिक कार्यक्रम सफल आयोजन को लेकर समाजसेवी राकेश वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। कथा के अंतिम दिन पूरे चांडिल के भक्त कथा सुनने पहुंचे। राकेश शर्मा ने कहा हर हिंदू घरों में धार्मिक ग्रंथ भगवत गीता अवश्य नहीं चाहिए। वे पुरे चांडिल वासियों को एक रुपए मूल्य लेकर बड़े भागवत गीता उपलब्ध कराएंगे। इस कार्यक्रम में पहुंचे चांडिल जिप सदस्य पिंकी लायेक, ओमप्रकाश लायेक, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, संजय चौधरी सहित कई लोगों को दुपट्टा एवं भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पप्पू वर्मा, चंदन वर्मा, परमानन्द पसारी, करुणेश मिश्रा, आकाश महतो, सनातन गोराई सहित कई लोग उपस्थित थे।
