सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार चाकुलिया थाना अंतर्गत भालुकबिंदा, उलीडीह थाना अंतर्गत संकोसाई एवं उलीडीह बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर 01 व्यक्ति को बंगाल में बिक्री हेतु अधिकृत विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब एवं बियर के साथ गिरफ्तारी के उपरांत अग्रेतर कानूनी कार्रवाई हेतु जेल भेज दिया गया। अन्य 02 अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
- व्हिस्की- 11.205 लीटर
- रम – 10.59 लीटर
- बियर-13.30 लीटर
- महुआ शराब:-70.0 लीटर जेल भेजे गए व्यक्ति
प्रफुल्ल महतो, भालुकबिन्दा थाना-चाकुलिया