जमशेदपुर /सरायकेला राजनगर थाना क्षेत्र की घटना अनियंत्रित होकर एक बस पलटी, साइकिल सवार बच्चे की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल।
सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत तेलाई गांव के समीप चाईबासा से आ रहे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटने से साइकिल सवार एक 3 वर्षीय मासूम संजय बानरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे का पिता और उसका छोटा भाई घायल है. वहीं यात्री बस में सवार आधा दर्जन लोग भी घायल हुए हैं सभी को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.