संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वां जयंती पर आज भारतीय जनता पार्टी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह के द्वारा आज साकची, बिस्तुपुर और मानगो में रविदास समाज के लोगों के बीच जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मिठाई देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर सम्मान पा कर उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी । मौके पर नीरज सिंह ने कहा की आज रविदास जी की जयंती पर उनकी वाणी को स्मरण करते हुए समाज के अंतिम लोगों तक पहुंच कर उनके काम और समाज के प्रति उनके भागीदारी को सलाम करता हूं। रविदास जी हमेशा से कर्म प्रधानता के हिमायती रहे हैं और जात पात की दूरी को खत्म करना ही उनके जीवन का उद्देश्य रहा । आज उन्ही के इस सोच को हम सब आगे बढ़ने का काम करने की कोशिश कर रहे हैं। नीरज सिंह ने इनके साथ बैठ कर इनकी समस्याओं को भी सुना और इनके लिए सरकार से अच्छी दुकान बनवाने के लिए अस्वस्थ किया । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी, साकची पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष बागरंगी पांडे, मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान, भाजयुमो मानगो मंडल अध्यक्ष सुशील पांडे, महामंत्री दीपक तिवारी, राजेश लोधी समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।