संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल, खास महल-8 के विद्यालय प्रबंधन की ओर से नेचर इन, पटमदा में वनभोज का आयोजन किया गया।
जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न खेल क्रियाओं का आनंद लिया, साथ ही नई शिक्षा नीति के अनुसार अगले शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा एवं शिक्षण स्तर को और बेहतर बनाने के विषय में चर्चा भी की गई।
चुनकी, स्वाति ,कुसुम, मीनू, शोम्पा, के के.सी.भारती , प्रियो, पुष्पा ,प्रीति, सत्री,निर्मला, रशीदा ।

