काशीडीह हाई स्कूल के के.जी. दिवस समारोह का आयोजन कुड़ी मोहंती सभागार में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री दीपक कामथ टाटा स्टील सपोर्ट सर्विस के सीईओ, जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर श्री ए. एफ. मेडॉन, प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ,उप प्रधानाचार्य श्री राकेश पांडे, संयोजिका श्री श्रीमती रीता मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ ने अपने प्रोत्साहन भरे शब्द से किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से की गई। इसके बाद भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए अनेकता में एकता एवं सैनिकों की जीवनी से संबंधित नाटक प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने कई रोचक नृत्य भी प्रस्तुत किया। समाज के कई महत्वपूर्ण विषयों को दर्शाता हुआ कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जैसे स्वच्छ भारत अभियान, कोरोना जागरूकता, महिला सशक्तिकरण। बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीपक कामथ टाटा स्टील सपोर्ट सर्विस के सीईओ ने भी बच्चों की अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुति की सराहना की एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।