आज दिनांक 05 फरवरी को मानगो बड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वां जयंती समारोह समाज के लोगों द्वारा मनाया गया। इस जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह शामिल हुए । विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर सीताराम जी और सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संत रविदास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में सीताराम जी ने कहा की समाज के लोगों को अपने मेहनत और कार्य के बाल पर पूरे समाज के साथ साथ अपने देश को आगे बढ़ाना है और विश्वपटल पर भारत की तस्वीर गढ़नी है। संजीव कुमार जी ने कहा की संत रविदास जी द्वारा दिए गए सामाजिक मंत्र आज के समय में काफी प्रासंगिक है। समाज बचेगा तो देश बचेगा। नीरज सिंह ने अपने वक्तव्य रविदास जी के बारे में कहते हुए कहा की फलक से उतरा एक सितारा फलक में समा गया ऊंच नीच का भेद मिटा कर आसमां में समा गया, नीरज सिंह ने कुछ लोगों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की आज समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं । रविदास समाज की दो बेटियों जिन्होंने पढ़ाई के छेत्र में समाज का नाम रौशन किया है उन्हे आज नीरज सिंह के द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में दशरथ चौबे, प्रमोद राम, अशोक कुमार, राजेंद्र राम, ऋतु शर्मा, विनोद राय, राजेंद्र रजक, विनोद राम, मुकेश राम, समेत समाज के सकड़ों लोग मौजूद थे।