चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शनिवार को चांडिल के जाड़ीयाडीह में मुनीराम बेसरा स्मारक समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक शामिल हुए। ओमप्रकाश ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा, डॉ वीरेंद्र मार्डी, अरुण टूडू, रवि सिंह,भूक्लू हेंब्रम, प्रकाश प्रमाणिक सहित कई लोग उपस्थित थे