विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आईएमए जमशेदपुर के द्वारा एक वार्ता का आयोजन किया गया, जहाँ कैंसर के शुरुवाती दौर मे ही इसके इलाज को लेकर तमाम जानकारी साझा की गई.
आईएमए जमशेदपुर के पदाधिकारियों के अलावे यहाँ कई कैंसर सर्जन मौजूद रहे, इन्होने कहा की भारत देश मे कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं, और ये केवल जागरूकता के कमी के कारण हो रहा हैं, उन्होने कहा की कैंसर का नाम सुनकर लोग सुध बुध खो देते हैं, जबकि शुरुवाती दौर मे ही इसके पहचान और इलाज से इसे पूरी तरह ख़त्म हो सकता हैं, भारत देश मे महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर भी काफ़ी ज्यादा होता हैं और उन्हें भी इसका इलाज समय रहते करवाना चाहिए. वहीँ चिकित्सकों ने कहा की कैंसर के मरीज और इसके इलाज के बिच काफ़ी गैप हैं, जिसे सभी को मिलकर दूर करने की जरुरत हैं तभी हमारा देश कैंसर से बच सकता हैं.