जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर उमा हॉस्पिटल के पीछे भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन कंपनी में 14 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है. फाइनेंशियल इंक्लूजन कंपनी के कर्मचारी विक्रम का कहना है कि वह बीती रात लगभग 10:30 बजे अपने ऑफिस में काम निपटा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने दरवाजा खुलवाया. इस पर विक्रम ने दरवाजा खोल दिया और दरवाजा खुलते ही चार-पांच बदमाश अंदर घुसे. तमंचे की नोक पर काउंटर पर रखे 14 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. उलीडीह थाना प्रभारी का मानना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्दी ही घटना की तह तक पुलिस पहुंच जाएगी. उधर सूत्र बताते हैं कि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है. अभी तक की पूछताछ में लूट को लेकर कोई ठोस बात सामने नहीं आई है. इलाके के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. लेकिन अभी तक उसे ऐसा कोई क्लू नहीं मिला है.