गूंज महोत्सव में गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार की मधुर आवाज और नागपुरी कलाकारों की धमाकेदार अंदाज में जमकर थिरका सिल्ली

Spread the love


लोकेशन -सिल्ली बुंडू
रिपोर्टर जितेन सार
पॉपुलर सिंगर और टी-सीरीज कंपनी के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार गूंज महोत्सव के तीसरे दिन पहुंची सिल्ली गुलशन कुमार की गाए हुए गाने पर खूब झूमे गूंज महोत्सव में आए लोग गुलशन कुमार ने एक से बढ़कर एक हिट गाने सुना कर लोगों का खूब एंटरटेनमेंट की इधर नागपुरी के कलाकार रोहित आरके, मनीता राज , वर्षा ऋतु ,राजू तिर्की, कैलाश जैक्शन, शिवानी, मोनू राज,अंकिता भेंगरा,आशीष तिग्गा ने गूंज महोत्सव सिल्ली में अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से आए लोगों का खुब एंटरटेन किया।
कई बड़े म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम कर चुकीं : तुलसी कुमार ने म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया, प्रीतम और साजिद-वाजिद के साथ काम किया है। वे ‘आशिकी 2’, ‘सिंघम रिटर्न’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘सनम रे’, यारियां जैसी कई फिल्मों के लिए भी गाने गा चुकीं हैं।तुलसी कुमार गा चुकी हैं ये गाने : मोहब्बत की गुजारिश… (अक्सर), हमको दीवाना कर गए… (हमको दीवाना कर गए), तेरी याद बिछाके सोता हूं… (रॉकी), तेरे बिन चैन न आवे… (कर्ज), तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई… (वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई), तू ही रब तू ही दुआ… (डेंजरस इश्क), सांसों ने बांधी है डोर पिया… (दबंग-2), मेरे यारा तेरे गम अगर पाएंगे… (आशिकी-2), मुझे इश्क से… (यारियां), कुछ तो हुआ है… (सिंघम रिटर्न), तू है कि नहीं… (रॉय), सोच ना सके… (एयरलिफ्ट), इश्क दी लत तड़पावे… (जुनूनियत), तेरी राहें मेरे तक हैं (कबीर सिंह) इधर झारखंड के सितारे इंडियन आइडल फेन शगुन पाठक बेहद खुबसूरत अंदाज में केसरिया तेरा इश्क है पिया गीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो विधायक लम्बोदर महतो पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिश हरेलाल महतो हजारों हजार की संख्या में लोग जमकर आनद उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *