चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)लायंस क्लब धातकीडीह जमशेदपुर के सौजन्य से चांडिल के डीएमपीएस स्कूल में कैंसर जागरूकता शिविर प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में बच्चों को क्या-क्या पदार्थ के सेवन से कैंसर के अधिक संभावना होती है इस संबंध में जानकारी दिया। इसमें किसी गरीब परिवार के सदस्यों को कैंसर होने पर सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता के संबंध में भी बताया गया। इस मौके पर लायंस क्लब के प्रेसिडेंट अशोक दास, प्रिंसिपल संपा बनर्जी, आरके शर्मा, डॉ लखिंदर हांसदा, डॉ अभिषेक ठाकुर एवं डॉ अनन्या उपस्थित थे।