मगर रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाएं अब तक बहाल नहीं की गई है. इसको लेकर सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ द्वारा लगातार मांग उठाया जा रहा है. इनके द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी किया जा रहा है. सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों ने पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना- प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुरानी व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग की. साथ ही चेतावनी दिया है, कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में संघ कड़े कदम उठा सकता है.