जहाँ राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप ने मौजूद रहे, इससे पूर्व पूर्व जिला अध्यक्ष सह वर्तमान प्रदेश महासचिव विजय खां ने एक रैली निकाली, जो सिदगोड़ा से शुरू होकर बिस्टुपुर कांग्रेस कार्यालय पहँची, सैकड़ों की संख्या मे उनके समर्थक इस दौरान रैली मे शामिल हुए, वहीँ कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित शपथ सह पदभार ग्रहण समारोह मे मंत्री बन्ना गुप्ता के उपस्थिति मे पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खां ने नये जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को पदभार सौंपा, इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, प्रदेश महामंत्री अजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेतागण एवं बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. पदभार ग्रहण के बाद नये पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी के आलाकमान एवं प्रदेश कमिटी का आभार व्यक्त किया, साथ ही अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाने का संकल्प लिया, वहीँ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय खां जिन्हे वर्तमान मे प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा गया है उन्होने बातचीत के क्रम मे कहा की विगत नौ वर्षो मे जिला अध्यक्ष के रूप मे उन्होंने जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी की सेवा की उसके प्रतिफल स्वरुप उन्हें पार्टी ने प्रदेश कमिटी मे स्थान दिया है, उन्होने इसके लिए पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त किया साथ ही कांग्रेस पार्टी को आगामी दिनों और ऊंचाई पर लेकर जाने की बातें कही,