परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं के निराकरण ना होने पर वीर युवा सेना द्वारा दो दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया जहां इस भूख हड़ताल के बाद भी जिला प्रशासन की नींद नहीं खुलने पर राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनसे शिकायत करने की बात कही गई.
सामाजिक संस्था वीर युवा सेना द्वारा विगत 25 नवंबर को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को 4 सूत्री ज्ञापन सौंपकर सड़क पानी बिजली और जरूरतमंदों के राशन कार्ड की सुविधा के लिए ज्ञापन सौंपा गया पर जिला प्रशासन द्वारा इस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होता देख वीर युवा सेना दल द्वारा परसुडीह गोल पहाड़ी के निकट दो दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया है जहां जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होने पर राज्य के मुख्यमंत्री से शिकायत करने की रणनीति तैयार की गई जानकारी देते हुए वीर युवा सेना के भरत सिंह ने कहा कि पूरे पर सूट क्षेत्र में सड़क बिजली और पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं कितने ऐसे निर्धन ग्रामीण हैं जिनका अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाया उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया बावजूद इसके किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई थक हार कर वीर युवा सेना दल द्वारा भूख हड़ताल का आयोजन किया गया है इसके बावजूद अगर प्रशासन की नींद नहीं खुलती है तो मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी.