
धमाका इतना ज़ोरदार था कि पास खड़े ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के वक्त सिलेंडर से वेल्डिंग का काम कर रहा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही बर्मा माइंस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी प्रारंभिक जांच पड़ताल के क्रम में पाया गया कि काम के दौरान सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी की गई जिसकी वजह से यह घटना घटी, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कह कर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया