चलो बुलावा आया है बाबा बैद्यनाथ ने बुलाया है के नारे के साथ कदमा रंकणी मंदिर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के पोस्टर का हुआ विमोचन 1000 शिवभक्त शामिल रहेंगे नि:शुल्क कांवर यात्रा में – विकास सिंह

Spread the love


बाबा बैधनाथ सेवा संघ के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले नि:शुल्क कांवर यात्रा इस वर्ष 25 जुलाई दिन शुक्रवार को जमशेदपुर से सुल्तानगंज रवाना होगी। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं संबंधित व्यवस्थापकों का नंबर के साथ प्रचार प्रसार हेतु बनाया गया पोस्टर का विमोचन पूरे विधि विधान के कदमा के रंकणी मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया । पोस्टर के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि आगामी 25 जुलाई दिन शुक्रवार को 1000 शिवभक्तों का जत्था जमशेदपुर से बस, छोटी गाड़ी और ट्रेन के माध्यम से जमशेदपुर रवाना होंगे । विकास सिंह ने कहा कि पोस्टर बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक शिवभक्तों को कार्यक्रम की जानकारी हो सके और वह सीधे पोस्टर में लिखे हुए आयोजन का सफल बनाने में लगे कार्यकर्ताओं के संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं । विकास सिंह ने कहा कि पूरा यात्रा आठ दिनों का है यात्रा में शामिल लोगों को ठहरने के लिए कांवरिया पथ में पड़ने वाले सभी स्थान सुरक्षित कर लिए गए हैं । यात्रा में शामिल लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने के लिए जमशेदपुर से डॉक्टर ,नर्स, जरूरती दवाइयां और एंबुलेंस की विशेष व्यवस्था की गई है । यात्रा में सोनारी कदमा,बिष्टुपुर , साकची और मानगो के शिव भक्त होंगे शामिल सभी लोगों का अपना ड्रेस कोड होगा । पोस्ट विमोचन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, दीपू सिंह,अरविंद महतो, संजय सिंह,आशुतोष सिंह, प्रकाश वर्मा, एस.कार्तिक राव,विनोद रजक, छोटे लाल सिंह,पुष्पा सरदार, राहुल दुबे,गणेश मछुआ,नोनी मछुआ, सुखदेव मुखी, शिव साहू, सुजीत पांडे,संदीप शर्मा ,प्रमोद साहू, मुख्य रूप से शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *