
प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों में गेन्द्र बारला उर्फ लादेन, असीम तोपनो और अजित तोपनो शामिल है। इसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 2 कारतूस, एक मोबाइल और संगठन का 13 पर्चा बरामद किया है।
खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि एक सूचना मिली थी कि जरियागढ़ इलाके के बकसपुर स्थित झंडा टोंगरी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। क्षेत्र में बालू माफियाओं एवं व्यापारियों के लेवी एवं अन्य वारदात को अंजाम बनाने में जुटे है। सूचना पर डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई जिसमें रनिया, कर्रा और जरियागढ़ थाने की पुलिस को शामिल किया गया। गठित टीम ने तकनीकी एवं मानवीय तरीके से जंगल एवं आसपास के इलाके की घेराबंदी करते हुए तीनो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को कई जानकारियां दी है। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल तीनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि गेन्द्र बारला पूर्व में जेल से छूटा है और जेल से छूटने के बाद नक्सली संगठन से जुड़कर कांडों को अंजाम देने का काम कर रहा था।
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू खूंटी