कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बीरसा युवा मंच की स्थापना की है। वैसे यह मंच राज्य के सभी युवाओं को अपने साथ जोड़ कर राज्य के हित में काम करने की प्रेरणा देंगे ।साथ ही युवाओं को रोजगार मिले और सभी बिरसा युवा मंच के सदस्य राज्य के विकास में अपनी योगदान बढ़-चढ़कर कैसे दें ।और राज्य के विकास के लिए युवाओं का साथ राज्य सरकार को कैसे मिले इन सभी मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा। साथ ही इन युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के गुर भी सिखाए जाएंगे। वहीं युवाओं के अंदर जो नशा करने की जो आदत है उसे कैसे छुड़ाया जाए और नशा से दूर कैसे रखा जाए इन सभी विषयों पर गहन चर्चा किया जाएगा ।इस. मौके पर पद्मश्री जमुना टू डू भी मौजूद रही वैसे इस मौके पर प्रतीक चिन्ह के जरिए एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया।