कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 76 वां जन्मदिन है. इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की महिला इकाई द्वारा बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में केक काटकर श्रीमती गांधी का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, राकेश तिवारी, राकेश साहू, बबलू झा सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने बारी- बारी से एक दूसरे को केक खिलाकर सोनिया गांधी के जन्मदिन की बधाइयां दी. अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने श्रीमती सोनिया गांधी के दीर्घायु होने की कामना की, और कहा इसी तरह पार्टी को उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहे.