इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के सदस्यों ने बताया कि शहर के युवाओं में नशे की बुरी लत लग रही है. युवा नशे के आदि हो रहे हैं. हर जगह धड़ल्ले से ब्राउन शुगर, अफीम, चरस और गांजा की बिक्री हो रही है. साथ ही शहर के एग्रिको मैदान का प्रयोग व्यवसायिक प्रयोग के लिए किया जा रहा है. क्रीड़ा भारती द्वारा खेल के मैदानों मुक्त कराने की मांग की गयी है ताकि खेल के मैदानों का प्रयोग युवा खेल के लिए कर सकें और नशे से दूर रहें