पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव अधिकारियों के साथ शुक्रवार की सुबह बिष्टुपुर चूना शाह बाबा दरगाह के पास स्थित मार्केट की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था में कमी पाई. साथ ही बाजार की संकरी गलियों के निरीक्षण में पाया गया कि आग लगने जैसी आपात स्थिति में वहां फायर बिग्रेड वाहन का पहुंचना मुश्किल साबित होगा. इसके अलावा भी बाजार की व्यवस्था में कुछ अन्य खामियां पाई गई. उपायुक्त विजया जाधव ने उन खामियों को दूर करने की दिशा में सुधार की पहल शुरू कर दी है. इसे लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के अलावा टाटा स्टील के संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारियों को भी कई दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि बिष्टुपुर मेन मार्केट में कई बार आग लगने की घटना घट चुकी है. माना जा रहा है कि उस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो, इसे लेकर एहतियात के तौर प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार की कवायद शुरू कर दी है. साथ ही बाजार और आस-पास की साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की दिशा में जिला प्रशासन की यह बड़ी मानी जा रही है.