जमशेदपुर के मानगो गाँधी मैदान मे बन रहे स्टेडियम का गाँधी मैदान दुर्गा पूजा समिति ने विरोध जताया है, उन्होने इस मामले मे एक मांग पत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा है.
इन्होने कहा की एक तुगलकी फरमान के तहत इसका निर्माण शुरू करवाया गया है, जबकि इस मामले मे न ही पूजा कमिटी से कोई चर्चा नहीं की गई है, इनके अनुसार ये विकास का विरोध नहीं करते है, लेकिन वहां स्टेडियम बनने से पूजा पंडाल प्रभावित होगा, जिस कारण वहां स्टेडियम के स्थान पर मैदान का सौन्दर्यकरण किया जाना चाहिए, इन्होने कहा की अगर छह दिन के भीतर अगर इसपर करवाई नहीं हुई तो तमाम हिन्दू संगठन मिलकर कार सेवा करेंगे और वहां मंदिर की स्थापना कर देंगे.