विधायक सविता महतो ने गुरुवार को ईंचागढ़ के चोगाटांढ़ व रहड़ाडीह गांव में दो ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा दोनों गांव में 25-25 केवी का दो नया ट्रांसफार्मर लगाया गया हे जिसका आज उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधायक ने कई गांव का दौरा कर लोगों के समस्या को जाना। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों से दोनों गांवों में ट्रांसफार्मर खराब था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मुझे दिया। विभाग के अधिकारी से बात कर दोनों गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इस मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, पंचानन पातर , हरेंद्र नाथ महतो, गोराचांद महतो, सुफल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।