
जमशेदपुर के प्रमुख क्षेत्र साकची में EMEDIX Smart Pharmacy की नई शाखा का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती सिंह एवं श्रीमती रामरती कुमारी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर स्टोर का उद्घाटन किया और इसे आम लोगों के लिए एक उपयोगी पहल बताया।

इस अवसर पर फ्रेंचाइज़ी ओनर श्री आनंद सिंह ने कहा कि EMEDIX Smart Pharmacy के माध्यम से साकची और आसपास के क्षेत्र के लोगों को अब गुणवत्तापूर्ण ब्रांडेड दवाइयाँ, उचित मूल्य और भरोसेमंद सेवा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अक्षय कुमार, संध्या चौधरी, शिवानी सिंह, चौधरी अरशद रज़ा, खुर्रम बिलाल असलम एवं वसीम Tariq उपस्थित रहे। अतिथियों ने EMEDIX की स्मार्ट फार्मेसी अवधारणा और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं की सराहना की।

नया स्टोर ग्राहकों को 20% तक की छूट, फ्री होम डिलीवरी, स्मार्ट बिलिंग और त्वरित सेवा जैसी सुविधाएँ प्रदान करेगा।
EMEDIX टीम की ओर से वकार सिद्दीकी (जनरल मैनेजर), अमनदीप कुमार (ऑपरेशंस मैनेजर) और अविनाश कुमार (सेल्स एग्जीक्यूटिव) उपस्थित रहे। GM वकार सिद्दीकी ने कहा कि EMEDIX का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित, पारदर्शी और सुलभ दवा सेवा उपलब्ध कराना है।
EMEDIX Smart Pharmacy – ‘हर दवा, पूरा भरोसा’
Contact: Waqar Siddiqui – 8862904462
