
प्रिय क्षेत्रवासियों,
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
आज का दिन हमें हमारे संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की शक्ति और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। यह दिन उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करने का अवसर है, जिनके त्याग और संघर्ष से हमें एक सशक्त, संप्रभु और लोकतांत्रिक भारत मिला।
एक पुलिसकर्मी के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम कानून-व्यवस्था, शांति और जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही नागरिकों से अपेक्षा है कि वे कानून का पालन करें, सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
आइए, इस गणतंत्र दिवस पर हम सब मिलकर एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संकल्प लें तथा भारत को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएँ।
जय हिंद! जय भारत! 🇮🇳
– सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार
आदित्यपुर थाना
