
जमशेदपुर 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जमशेदपुर वन विभाग द्वारा ध्वजारोहन किया गया, जिले के डीएफओ सबा आलम के द्वारा ध्वजारोहन किया गया, मौके पर सिंहभूम आरसीसीएफ स्मिता पंकज उपस्थित रही, सभी ने यहाँ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, मौके पर आरसीसीएफ स्मिता पंकज ने कहा की आज के दिन हम सभी संकल्प लेते हैँ की सभी जलाषयों को प्लास्टिक मुक्त एवं प्रदुषण मुक्त जनता की सहभागिता से करेंगे, वहीँ जिले के डीएफओ सबा आलम ने कहा की वर्तमान समय में पशु मानव द्वन्द एक अहम् मुद्दा हैँ और इसे रोकने के दिशा में विभाग सकारात्मक करवाई करेगी.
