जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र के संकोसाई रोड नंबर 5 में नगर निगम द्वारा पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे वहां रहने वाली सैकड़ों की आबादी का मुख्य मार्ग प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर सोमवार को समाजसेवी पप्पू सिंह के नेतृत्व मे स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने उपायुक्त से स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु सड़क की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे विकास में बाधक नहीं बनना चाहते, मगर जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए लोगों के आवागमन हेतु सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिससे लोगों को परेशानी ना हो. बताया गया कि सड़क बंद होने से तीन से चार सौ लोगों का जीवन प्रभावित होगा जो दिहाड़ी मजदूर हैं.