प्रयास एक कदम संस्था द्वारा रविवार को एमजीएम ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन किया, मुख्य अतिथि संस्कृति फाउंडेशन अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती को पुष्पगुच्छ देख कर रेनू शर्मा ने सम्मानित किया, विशिष्ट अतिथि शिव पूजन शामिल हुआ, प्रयास एक कदम की अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा 46 लोगों ने ब्लड दान किया समय समय ब्लड डोनेशन कैंप किया जाता, किशोर बिना, पल्लवी कौर , किरण, अजीत शर्मा, रीता, विवेक खान, आदि उपस्थित थे