—-
ट्रांसपोर्टरों का बकाया15 दिनों में किया जाएगा भुगतान: एसडीओ
पाकुड़: डीडीसी कार्यालय के सभागार में शनिवार को सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में डीबीएल कम्पनी व ट्रांसपोटरों के बीच बैठक हुई। बैठक में ट्रांसपोटरों के पूर्व बकाए मुद्दे पर चर्चा की गई।
बैठक में मौजूद ट्रांसपोटरों ने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या को रखते हुए बकाए राशि का भुगतान कम्पनी द्वारा कराए जाने का मांग किया गया। जिसपर कम्पनी की ओर से मौके पर मौजूद वाइस प्रसिडेंट धनंजय झा व प्रोजेक्ट मैनेजर देवंद्र झा ने बताया कि कुल 102 ट्रांसपोटरों के बकाए सूची उपलब्ध है। जिसमें 78 ट्रांसपोटरों का प्रथम फेज में भुगतान किया जा रहा है। जबकि 24 का भुगतान द्वितीय फेज में किया जाएगा।घंटों हंगामेदार चली बैठक के बाद जल्द भुगतान कर दिए जाने के आश्वासन पर बैठक समाप्त हुआ। वहीं एसडीओ हरिवंश पंडित मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कम्पनी की ओर से 10 लाख के बकाए ट्रांसपोटरों का भुगतान 15 दिसम्बर तक कर दिए जाने पर सहमति जताई गई है। जबकि 10 लाख से अधिक के बकाए रहने पर दो किस्त में कम्पनी की ओर से भुगतान किए जाने पर सहमति बनी है। कहा कि वैसा मामला जो लंबित है कम्पनी के नियमानुसार उनकी जांच कराई जाएगी। जांच कराए जाने पर कागजात सही पाए जाने की स्थिति में उनके बकाए भुगतान को भी किया जाएगा। जबकि जांच में यदि जलसाजी का मामला आएगा तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, नगर थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।